IPL नीलामी में इटालियन क्रिकेटर ने रचा इतिहास... जानिए कौन है ये?

6 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.

इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.

इस बार इटली के भी एक तेज गेंदबाज थॉमस ड्राका को रजिस्टर्ड किया गया है. इसके साथ ही ड्राका ने इतिहास रच दिया है. वो ऐसा करने वाले पहले इटालियन क्रिकेटर बने हैं.

24 साल के थॉमस ड्राका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. ड्राका ने पिछले ही महीने 23 अक्टूबर को बर्थडे मनाया है. अब उन्हें IPL में शानदार गिफ्ट मिला है.

ड्राका की बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई है. उन्होंने कनाडा के ग्लोबल T20 में ब्रैम्पटन के लिए क्रिकेट खेला है. अब UAE के अगले ILT20 सीज़न में MI एमिरेट्स से खेलेंगे.

वीडियो...

ड्राका ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक इटली के लिए 4 टी20 मैच खेले, जिसमें 8 विकेट लिए. 9 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.