महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
PIC: Getty/BCCI18 मार्च को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया.
आरसीबी की जीत में ओपनर सोफी डिवाइन की बेहद अहम भूमिका रही, जिन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 99 रन बनाए.
सोफी डिवाइन ने अपनी इस पारी में 9 चौके और आठ बड़े-बड़े छक्के लगाए. WPL में यह किसी बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर रहा.
सोफी पहले न्यूजीलैंड के लिए हॉकी खेलती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बना लिया. सोफी गेंद और बल्ले से कमाल करने में माहिर हैं.
33 साल की सोफी न्यूजीलैंड वूमेन्स टीम की कप्तान हैं और उन्होंने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था.
सोफी डिवाइन के ही नाम वूमेन्स टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जनवरी 2021 में सुपर स्मैश टूर्नामेंट में सोफी ने 36 गेंदों पर शतक जड़ा था.