सारा तेंदुलकर की 20 साल पुरानी खास दोस्त, जो कई बार दिखीं उनके साथ, PHOTOS
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media/ PTI
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 28 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
सारा सोशल मीडिया पर कई ब्यूटी प्रोडक्ट को भी एंडोर्स करती हैं. वह अक्सर कई फोटोज में अपने दोस्तों के साथ भी दिखती हैं.
ऐसी ही सारा की एक खास दोस्त हैं, एलिसा खोदाजी (Alysha Khodaiji). सारा उनके साथ कई फोटोज में दिखी हैं.
सारा की दोस्त एलिसा भी इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हैं, उन्हें 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हालांकि, उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
एक इंस्टा पोस्ट के मुताबिक-सारा ने खुद माना कि उनकी एलिसा से 20 साल पुरानी दोस्ती है. सारा उन्हें बहन जैसा मानती हैं.
कई फोटोज में सारा तेंदुलकर और एलिसा खोदाजी के बीच सिस्टरहुड साफतौर पर झलकता है. दोनों में काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिख रही है.
हाल में सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू मैच में भी नजर आई थीं. अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल मैच केकेआर के खिलाफ खेला था.
अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब पहला विकेट लिया. इसके बाद सारा ने अर्जुन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- इस दिन के लिए काफी लंबा इंतजार किया. तुम पर बहुत गर्व है.