22 July 2024
Credit: Getty/AFP/PTI
भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं.
इस श्रीलंका टूर के जरिए ही गौतम गंभीर का भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल शुरू हो रहा है.
इस दौरे पर साईराज बहुतुले भी गए हैं. 51 साल के बहुतुले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का दायित्व निभाएंगे.
श्रीलंका दौरे के बाद मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का फुलटाइम बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है.
लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर साईराज बहुतुले ने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले. इस दौरान (1997-2003) उन्होंने 62 रन बनाने के अलावा पांच विकेट लिए.
बहुतुले का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. बहुतुले ने 188 फर्स्ट क्लास मैच में 26 की औसत से 630 विकेट लिए. वहीं उन्होंने 31.83 की औसत से 6176 रन बनाए.
बहुतुले ने इस दौरान रणजी ट्रॉफी में 405 विकेट लिए, जो दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी (403) से दो ज्यादा हैं.
बहुतुले 17 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. साईराज बहुतुले के साथ यह हादसा मुंबई में मरीन ड्राइव के पास हुआ था.
इस हादसे में उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी, जबकि साईराज के पैर में रॉड अटैच करना पड़ा.
साईराज को इस चोट से उबरने में करीब एक साल लग गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर दमदार वापसी की.