6 May 2024
Credit: Getty/PTI/Instagram
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड 2024 का आयोजन 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए भी अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. टीम की कप्तानी मोनांक पटेल करेंगे.
31 साल के मोनांक पटेल का भारत से गहरा नाता है. मोनांक का जन्म गुजरात के आनंद शहर में हुआ था.
मोनांक ने अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर गुजरात का प्रतिनिधित्व भी किया, लेकिन बाद में वह अमेरिका चले आए.
मोनांक पटेल दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मोनांक ने अब तक यूएसए के लिए 47 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं.
ओडीआई में मोनांक ने 32.86 के एवरेज से 1446 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में मोनांक पटेल के नाम पर 21.50 की औसत से 387 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े.
टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम भारत के ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमों के बीच 12 जून को न्यूयॉर्क में मैच होगा.
अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.