Date: 13.12.2022
By: Aajtak Sports
FIFA: लियोनेल मेसी की वाइफ कौन हैं?
Photos: Instagram
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की पूरी दुनिया फैन है.
Photos: Instagram
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन खेल दिखाया है.
Photos: Instagram
लियोनेल मेसी को सपोर्ट करने के लिए उनका परिवार भी कतर में मौजूद है.
Photos: Instagram
मेसी की वाइफ Antonela Roccuzzo अर्जेंटीना के हर मैच में दिख रही हैं.
Photos: Instagram
Antonela Roccuzzo एक मॉडल हैं और फैशन डिज़ाइनर भी हैं.
Photos: Instagram
Antonela Roccuzzo और मेसी बचपन के दोस्त हैं, दोनों लंबे वक्त से एक साथ ही हैं.
Photos: Instagram
2017 में दोनों ने शादी कर ली थी, जिसे अर्जेंटीना की वेडिंग ऑफ द सेंचुरी कहा गया.
Photos: Instagram
Antonela के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
ये भी देखें
'संजू सैमसन को रिजर्व में नहीं रख सकते...', गावस्कर ने दी टीम इंडिया को नसीहत
सचिन-गंभीर ने गुरुजनों का जताया आभार, टीचर्स डे पर लिखा खास नोट
अमित मिश्रा ने टेस्ट में बनाया था नाइटवॉचमैन का बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ पाना नामुमकिन
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर