कौन हैं कृत‍ि सेनन के 'बॉयफ्रेंड'? धोनी की WIFE से भी है ये कनेक्शन, देखें Photos

15 July 2025 

कृत‍ि सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाह‍िया ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज उनके साथ शेयर किए. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर के साथ कृत‍ि भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच देखती हुई नजर आईं.

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर इससे पहले कई मौकों पर हार्द‍िक पंड्या समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर्स के साथ भी नजर आ चुके हैं. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर बाह‍िया महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी कई मोमेंट शेयर करते हुए दिखे हैं. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

इसके अलावा कबीर आईपीएल 2023 के दौरान साक्षी धोनी के साथ भी मैच देखते हुए नजर आए थे. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर की धोनी फैम‍िली संग काफी क्लोज बॉन्ड‍िंग है, यही कारण है कि उनके धोनी की बेटी जीवा के साथ भी इंस्टाग्राम पर फोटोज हैं. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर बाह‍िया के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताब‍िक वो वर्ल्ड वाइड एव‍िएशन एंड टूर‍िज्म कंपनी में मैनेज‍िंग डायरेक्टर हैं. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

कबीर ने 2020 से अगस्त से लेकर अप्रैल 2021 के बीच साउथहॉल ट्रैवल में भी काम किया था. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram 

वह म‍िल्डफील्ड स्कूल और रीजेंट यून‍िवर्स‍िटी (लंदन) से बिजनेस एडम‍िन‍िस्ट्रेशन की पढ़ाई भी कर चुके हैं. 

Credit: Kabir Bahia/Instagram