कौन हैं किरण ग्रांधी? जो निकले IPL नीलामी के सबसे बड़े 'मास्टरमाइंड'

30 NOV 2024

Credit: Getty/IPL/BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ.

इस मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी भी सुर्खियों में रहे.

किरण ग्रांधी की रणनीति का ही नतीजा था कि दिल्ली की टीम मिचेल स्टार्क को 11 करोड़ और केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीद सकी. 

जबकि फाफ डु प्लेसिस तो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस प्राइस पर ही दिल्ली की टीम में शामिल हुए.

दूसरी तरफ ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बोली को बढ़ाने में किरण ग्रांधी का अहम रोल रहा.

पंत के लिए किरण ग्रांधी ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बाद लखनऊ ने बोली बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दी.

ऐसे में किरण ने पंत को टीम में नहीं लेने का फैसला किया. श्रेयस के लिए भी किरण ने बोली लगाई, लेकिन जब बोली 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंची तो वो पीछे हट गए.

किरण कुमार ग्रांधी को फैन्स इस आईपीएल ऑक्शन का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड कह रहे हैं. किरण दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह-मालिक हैं. 

किरण ग्रांधी जीएमआर ग्रुप के मालिक जीएम राव के छोटे बेटे हैं और 1999 से इस ग्रुप के बोर्ड का हिस्सा हैं. उन्होंने जीएमआर समूह के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

उन्होंने हैदराबाद, दिल्ली, इस्तांबुल और माले एयरपोर्ट्स के लिए सफल बोलियां लगाई. जीएमआर ग्रुप और JSW स्पोर्ट्स के बीच हुए समझौते के मुताबिक किरण कुमार ग्रांधी अगले कुछ सालों तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को मैनेज करेंगे.