22 APR 2024
राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चौंकाने वाली हार के बाद विवादों में घिर गई है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के कन्वेनर जयदीप बिहाणी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की टीम मैच फिक्सिंग में शामिल थी.
इस मैच में राजस्थान को 181 रन का टारगेट मिला था, उनको आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे, वो भी तब जब उनके 6 विकेट बचे थे.
लेकिन लखनऊ के बॉलर आवेश खान ने कमाल की बॉलिंग की और राजस्थान दो रन से हार गया. इस हार के बाद ही राजस्थान टीम पर सवाल उठे हैं.
जयदीप बिहाणी को इस हार पर शक हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया कि अपने ही होम ग्राउंड पर टीम ऐसे कैसे हार गई.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा पहले भी 2013 में राजस्थान के कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे, और टीम का इतिहास थोड़ा विवादित रहा है.
जयदीप बिहाणी का आरोप है कि आईपीएल की मेजबानी से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को बिना किसी ठोस वजह के दूर रखा गया है.
जयदीप बिहाणी की बात की जाए तो उन्होंने इस कथित फिक्सिंग मामले में राजस्थान सरकार से भी शिकायत की बात कही है.
59 साल के जयदीप बिहाणी की बात की जाए तो वह राजस्थान की गंगानगर सीट से विधायक हैं.
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयदीप बिहाणी को 72461 वोट मिले थे.
जयदीप बिहाणी ने कांग्रेस की करुणा अशोक चंदक को हराया था, जिन्हें 43470 वोट मिले थे. उन्होंने 29,779 वोटों से जीत दर्ज की.
जयदीप बिहाणी की क्रिकेट प्रशासन में भी भूमिका रही है, मार्च 2023 में उन्हें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया था.
इस भूमिका में उन्होंने RCA में हुए कथित घोटालों की जांच की और पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे.