11 FEB 2024
Credit: Getty/ICC
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया.
19 साल के हरजस ने तीन छक्के और इतने ही चौके की मदद से 64 गेंदों पर 55 रन बनाए.
हरजस सिंह का भारत से गहरा नाता रहा है. हरजस का परिवार साल 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी चला गया था, वहीं पर हरजस का जन्म हुआ.
हरजस के पिता इंद्रजीत सिंह स्टेट लेवल पर बॉक्सिंग चैम्पियन रह चुके हैं. हरजस की मां भी स्टेट लेवल की लॉन्ग जम्पर रह चुकी हैं. हरजस के पिता फिलहाल ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
हरजस के चाचा अब भी भारत में ही रहते हैं. हरजस आखिरी बार साल 2015 में भारत आए थे. उसके बाद वह क्रिकेटिंग असाइनमेंट में व्यस्त हो गए.
हरजस बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर है. हरजस फिलहाल सिडनी में रहते हैं और उन्होंने आठ साल की उम्र में रेवेस्बी वर्कर्स क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया.
हरजस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सात मैचों में 104 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 14.85 का रहा.