8 AUG 2025
पाकिस्तान के 24 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली रेप केस के कारण ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
रेप की घटना कथित तौर पर 23 जुलाई 2025 को हुई थी. करीब तीन दिन पहले 3 अगस्त को हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने होव से दबोचा.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
गिरफ्तारी के समय वह पाकिस्तान शाहीन्स की ओर से 3 अगस्त को बेकनहैम में वनडे मैच खेल रहा था.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा है कि उसे ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस की ओर से चल रही आपराधिक जांच की जानकारी मिली है.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
PCB ने कहा है कि वह खिलाड़ियों की भलाई और कानूनी अधिकारों को प्राथमिकता देता है.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
इसलिए बोर्ड ने सुनिश्चित किया है कि हैदर अली को कानूनी सहायता दी जाए ताकि उनकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा की जा सके.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
बोर्ड ने आगे कहा- हम ब्रिटेन की कानूनी प्रक्रिया का पूरा सम्मान करते हैं और जांच को पूरा होने देना जरूरी मानते हैं.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
इसी के तहत, PCB ने फैसला किया है कि हैदर अली को तुरंत प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
हैदर अली ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
टी20 में उनके नाम 505 रन हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों में 1,797 रन बनाए हैं और उनका औसत 47 प्लस है. वो अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
हैदर अली का जन्म अटॉक में हुआ था और उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच मैनचेस्टर में 1 सितंबर 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के रूप में खेला था. वो अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
अब इसी मैनचेस्टर शहर में अब उनका मौजूदा केस सामने आया है. हैदर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 6 अक्टूबर 2023 को एशियाड (Asian Games) में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला था.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
एक समय उन्हें पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में गिना जाता था, लेकिन उनका करियर पहले भी झटकों का शिकार रहा है. साल 2021 के PSL में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें सस्पेंड भी किया गया था.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial
पाकिस्तान शाहीन्स का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक चला, जिसमें दो तीन दिवसीय मैच ड्रॉ रहे और वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती.
Photo: Instagram/@haideralikhanofficial