31 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.
मेलबर्न टेस्ट में बड़ा विवाद 5वें दिन सामने आया, जब बांग्लादेशी थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को कैच आउट दिया.
सैकत ने स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी यशस्वी को आउट करार दिया. बस यहीं से बवाल शुरू हो गया.
वीडियो...
फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर यह सैकत हैं कौन? बता दें कि 48 साल के शरफुद्दौला सैकत का क्रिकेट करियर ज्यादा खास नहीं रहा है.
पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सैकत ने सिर्फ 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 31 विकेट झटके. उन्होंने आखिरी मैच जनवरी 2001 में ढाका मेट्रो के लिए खेला था.
सैकत 1994 में हुई ABN-AMRO ICC ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेले थे. बतौर अंपायर उन्होंने अपना करियर 2007 में शुरू किया था.
सैकत ने बतौर अंपायर 2010 में वनडे से डेब्यू किया. 2011 में टी20 इंटरनेशनल और 10 साल बाद यानी 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
2024 में ICC के अंपायरों के एलीट पैनल में नामांकित होने वाले पहले बांग्लादेशी बने. उन्होंने अब तक 130 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है.
बतौर टीवी अंपायर सैकत ने अब तक 15 टेस्ट समेत 67 मैचों में अंपायरिंग की है. इस तरह उन्हें अनुभवी अंपायर माना जाना गलत नहीं होगा.