कौन हैं अंशुल कम्बोज? जिनकी भारतीय टीम में हुई एंट्री, ऐसा है रिकॉर्ड

20 July 2025

Credit: Getty Images

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर इंजरी की समस्या से जूझ रही है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं.

Credit: Gett Images

वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं. दोनों का 23 जुलाई से होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है.

Credit: Gett Images

अब इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है.

Credit: Gett Images

अंशुल कम्बोज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. साथ ही वो एक निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. 

Credit: PTI

हाल ही में भारत-ए की ओर से उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे. तब उन्होंने अपनी पेस और सटीक बॉलिंग से अंग्रेज बल्लेबाजों को तंग किया था.

Credit: Gett Images

24 साल के अंशुल कम्बोज हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. वो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए ही खेलते हैं.

Credit: PTI

अंशुल कम्बोज ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 486 रन बनाए और साथ ही 79 विकेट झटके.

Credit: PTI

अंशुल कम्बोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

Credit: PTI

अंशुल कम्बोज ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भाग लिया था. तब उन्होंने 8 मैचों में इतने ही विकेट चटकाए.

Credit: PTI

IPL 2024 में अंशुल कम्बोज मुंबई इंडियंस का पार्ट थे, जिसमें उन्होंने 3 मैच खेलकर 2 विकेट झटके.

Credit: BCCI