17 Apr 2025
Credit: Getty/Instagram
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम इंडिया के 4 सपोर्ट स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर शामिल हैं. हालांकि BCCI ने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल किए जाने के बाद से ही नायर को हटाने की योजना थी.
वहीं टी. दिलीप और सोहम देसाई ने अपने-अपने पदों पर तीन साल से अधिक समय पूरा कर लिया था.
बता दें कि बीसीसीआई की नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) ने सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब साउथ अफ्रीका के एड्रियन ले रॉक्स को टीम इंडिया का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त करने जा रहा है.
इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक ले रॉक्स एक स्पोर्ट्स साइंटिस्ट हैं और वो केपटाउन से ताल्लुक रखते हैं.
ले रॉक्स को साइकिलिंग, ट्रायथलॉन जैसे स्पोर्ट्स में रुचि है. इन खेलों में ले रॉक्स अक्सर शिरकत करते दिख जाते हैं.
ले रॉक्स भारत के पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं. जनवरी 2002 से मई 2003 तक उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी.
उन्होंने तब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली तत्कालीन भारतीय टीम में एक नई फिटनेस संस्कृति की शुरुआत की थी.
ले रॉक्स जून 2003 में साउथ अफ्रीकी टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बने. वह अगस्त 2007 तक साउथ अफ्रीकी टीम के साथ रहे.
फिलहाल ले रॉक्स पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ जुड़े हुए हैं. वो साल 2020 में इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे.
ले रॉक्स 2008 से लेकर 2019 के आईपीएल सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी हिस्सा रह चुके हैं.