25 MAR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मैच में क्रिकेट का रोमांच चरम पर दिखा.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुंह से जीत जबड़े से छीन ली.
दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई.
उन्होंने आखिरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच पलटकर रख दिया और दिल्ली की टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
वहीं इस मुकाबले में दिल्ली की टीम के विपराज निगम भी छा गए, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी प्रभावित किया.
विपराज ने पहले एक विकेट एडेन मार्करम (15) का झटका, सातवें ओवर में उनकी गेंद पर निकोलस पूरन का कैच समीर रिजवी ने टपका दिया.
बाद में बल्लेबाजी करते हुए विपराज निगम (15 गेंद 39 रन) ने आशुतोष शर्मा के साथ शानदार बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े.
दिल्ली की तरफ से हुई इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख उनकी तरफ मोड़ दिया, क्योंकि एक समय उनके 6 विकेट 113 के स्कोर पर गिर गए.
विपराज निगम उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने UPT20 लीग में प्रभावित किया था. उन्होंने सभी फॉर्मेट में UP की ओर से डेब्यू किया था.
उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए UPT20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए.
निगम ने 2024-25 सीजन में UP के लिए तीन प्रथम श्रेणी, पांच लिस्ट-ए और सात टी20 मैच खेले हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में निगम ने आंध्र के खिलाफ सिर्फ आठ गेंदों पर 27 रन बनाए और यूपी को जीत दिलाई, जबकि इस टूर्नामेंट 2024 में उन्होंने सात मैचों में सिर्फ आठ विकेट लिए, उनका औसत सिर्फ 7.12 रहा.
निगम को आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में चुना था.
VIDEO