कोई बना हेड कोच... कोई है NCA चीफ, जानें कहां हैं अफ्रीका में भारत की पहली जीत के हीरो

25 DEC 2023

Credit: Getty/AFP

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. देखा जाए तो भारत को साउथ अफ्रीकी जमीन पर पहली टेस्ट जीत 2006 में हासिल हुई थी. 15-18 दिसंबर तक जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 123 रनों से हराया था.

उस ऐतिहासिक मुकाबले में भाग लेने वाले सभी 11 भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कुछ खिलाड़ी अब कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं, तो कोई हेड कोच बन चुका है. आइए जानते हैं उन 11 चैम्पियंस के बारे में...

वसीम जाफर: ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर भी उस मुकाबले का हिस्सा थे. हालांकि वसीम उस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और वह दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 13 रन बना सके. वसीम ने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग को करियर बनाया. फिलहाल वह बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के बैटिंग कोच हैं.

वीरेंद्र सहवाग: दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने उस ऐतिहासिक मुकाबले में कुल मिलाकर 37 रन बनाए थे. सहवाग सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हैं. वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.

राहुल द्रविड़: उस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ ने की थी. हालांकि द्रविड़ उस मैच में 33 रनों का ही योगदान दे पाए. द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं.

सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर ने उस मैच में कुल मिलाकर 58 रन बनाए थे. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी रह चुके हैं.

वीवीएस लक्ष्मण: दाएं हाथ के बल्लेबाज लक्ष्मण की उस जीत में अहम भूमिका रही थी. लक्ष्मण ने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 73 रन बनाए थे. लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मौजूदा निदेशक हैं.

सौरव गांगुली: भारत के इस पूर्व कप्तान ने पहली पारी में नाबाद 51 और दूसरी इनिंग्स में 25 रन बनाए थे. गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. गांगुली क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.

एमएस धोनी: धोनी इस मुकाबले में महज 23 रन बना पाए थे. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि धोनी अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और वह अगला सीजन भी खेलने उतरेंगे. धोनी खेती-किसानी में भी हाथ आजमा रहे हैं और उनका रांची में एक विशाल फॉर्महाउस है.

अनिल कुंबले: इस पूर्व कप्तान ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं. यही नहीं वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को भी कोचिंग दे चुके हैं.

जहीर खान: लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी की धुरी रहे पेस बॉलर जहीर खान ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जहीर खान ने उस टेस्ट में कुल पांच विकेट लेने के साथ ही 46 रन भी बनाए थे. जहीर एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं.

एस. श्रीसंत: टीम इंडिया की जीत के असली हीरो श्रीसंत रहे थे. श्रीसंत ने उस मुकाबले में कुल आठ विकेट चटकाए थे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. पिछले साल मार्च में श्रीसंत ने रिटायरमेंट लिया था. श्रीसंत अब कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. श्रीसंत बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

वीआरवी सिंह: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ने उस मुकाबले में 1 विकेट लिया था. साथ ही बल्ले से बहुमूल्य 40 रन बनाए थे. 39 साल के वीआरवी चंडीगढ़ की टीम को कोचिंग दे चुके हैं.