Virat PTI01 09 2023 000301A

जब विराट कोहली ने खाया कीड़ा... पर इस सब्जी से है सख्त नफरत

By Aajtak

AT SVG latest 1

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP

virat kohli PTI05 08 2023 000288A

विराट कोहली का एक पुराना वीडियो आईपीएल के बीच चर्चा में हैं. इस वीडियो में वह अपने खानपान को लेकर बात कर रहे हैं. 

Facebook 73020764 2603904616363292 1856624214992224256 n

विराट ने कहा- मैंने मलेश‍िया में एक बार कीड़ा खाया, यह क्या था, मुझे नहीं मालूम. वो फ्राई था, लेकिन मैंने खा लिया.

किंग कोहली ने कहा कि उन्हें करेले से नफरत है. फेवरेट चीट फूड छोले-भटूरे को बताया.

Virat karela

Virat karela

virat Practce 2

व‍िराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बल्ले से धमक दिखाई है, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

Virat faf 2

विराट आईपीएल के 13 मैचों में अब तक 538 रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 44.83 और स्ट्राइक रेट 135.85 का है.

virat Practce 1

ैत्भ् RCB की SRH पर 18 मई को  जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. किंग कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 

virat kohli in hyderbad

विराट कोहली की टीम 18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ अलग ही रंग में द‍िखे. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपना पहला शतक जड़ा.