11 March 2023
By: Aajtak Sports
पाकिस्तान ही नहीं, इस देश के खिलाड़ियों पर भी IPL में खेलने पर लगा था बैन
Social Media, BCCI and Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज इसी महीने 31 मार्च को होने जा रहा है.
Social Media, BCCI and Getty
आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी, तभी से यह टूर्नामेंट किसी ना किसी तरह के विवादों में रहा है.
Social Media, BCCI and Getty
पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एंट्री मिली, लेकिन उसके बाद उन्हें फिर कभी मौका नहीं दिया गया
Social Media, BCCI and Getty
मगर पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका भी एक ऐसा देश है, जिसके खिलाड़ियों पर भी IPL में बैन लग चुका है
Social Media, BCCI and Getty
2013 सीजन में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के अनुरोध पर IPL गवर्निंग काउंसिल ने ये कार्रवाई की थी
Social Media, BCCI and Getty
तब श्रीलंका में हुए तमिलों के मुद्दे को लेकर सुरक्षा कारणों से श्रीलंकन खिलाड़ियों को चेन्नई में नहीं खेलने दिया था
Social Media, BCCI and Getty
जयललिता ने पीएम को पत्र लिखा था. तब चेन्नई में होने वाले IPL मैचों में श्रीलंकाई प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया था
Social Media, BCCI and Getty
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने समेत 13 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चेन्नई में खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी
Social Media, BCCI and Getty
सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि चेन्नई में हुए मैचों में श्रीलंकई मूल के किसी भी स्टाफ को शामिल नहीं किया गया था
ये भी देखें
कोहली ने लिया संन्यास... तो कौन लेगा उनकी जगह? रेस में ये 3 खिलाड़ी
'आजादी से सांस...', अनाया बांगड़ ने भारत-PAK के टकराव पर पर कह दी गहरी बात
'सांप डंक मारता है...', नवजोत सिद्धू ने पाकिस्तान को चेताया, VIDEO
'उनके ऋणी रहेंगे...', भारत-PAK टेंशन के बीच कोहली का भावुक पोस्ट