5 June 2024
Credit: instagram/Social Media
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
कहा जा रहा है कि नताशा-हार्दिक का तलाक हो सकता है. हालांकि आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
नताशा सर्बियाई मॉडल हैं. प्रकाश झा की 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह से नताशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
नताशा स्टेनकोविक बादशाह के फेमस सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' में नजर आ चुकी हैं.
17 जुलाई 2015 को ये गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में नताशा और बादशाह के अलावा आस्था गिल ने भी परफॉर्म किया था.
ये गाना इंटरनेट पर आते ही छा गया था. अब भी ये सॉन्ग फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. यूट्यूब पर इस गाने को लगभग 49 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
नताशा और हार्दिक ने 13 फरवरी 2020 को कोर्ट-मैरिज की थी. उस समय कोविड के चलते सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था.
ऐसे में इस कपल ने पिछले साल 14 फरवरी को उदयपुर में दोबारा शादी रचाई. उन्होंने यहां हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी.