जब 2013 में भिड़े थे गंभीर-कोहली, 2023 में गले मिले, फिर... VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ social Media
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच 1 मई को मैच के बाद तनातनी देखने को मिली.
इकाना स्टेडियम में जैसे ही मैच खत्म हुआ, ये दोनों ही लोग आपस में भिड़ गए. हालांकि, पहले दोनों ने हाथ भी मिलाया था.
मैदान पर लड़ने की वजह से दोनों ही लोगों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है. इस मामले में IPL की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है.
विराट, गंभीर, नवीन तीनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. वहीं नवीन-उल-हक की 50 फीसदी मैच फीस कटी है.
किंग कोहली की 1.07 करोड़, गौतम गंभीर को 25 लाख और नवीन की 1.79 लाख रुपए मैच फीस कटी है.
दरअसल, मैच के बाद मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. इसी के बाद RCB के विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर, लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक आपस में लड़ते देखे गए.
इससे पहले इसी आईपीएल में 10 अप्रैल को जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और LSG की भिड़ंत हुई थी, तब गौतम गंभीर और विराट कोहली के फोटो ने खूब चर्चा बटोरी थी.
मैच के बाद दोनों लोग एक-दूसरे से गले लगते हुए दिखे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्विटर हैंडलर से इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गंभीर-कोहली के इस फोटो को देख अपने ट्वीट में लिखा था- ये IPL है मेरे यार, बस इश्क मोहब्बत प्यार.
वैसे, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच 2013 में IPL मुकाबले में खूब बहस हुई थी. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था.