21 Mar 2025
Credit: Getty/IPL/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च (शनिवार) से होने जा रहा है.
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में होगा.
आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं होगा. साथ ही सोनी लिव पर भी इसकी स्ट्रीमिंग नहीं होगी.
बता दें कि आईपीएल 2025 के सभी मुकाबलों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा.
साथ ही मोबाइल और लैपटॉप/डेस्कटॉप यूजर्स जियो हॉटस्टार पर आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
आईपीएल 2025 में शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. जबकि दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे.
पिछले सीजन की तरह की इस सीजन में भी हिंदी-अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री सुनी जा सकेगी.
आईपीएल 2025 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को शाम 6 बजे से ईडन गार्डन्स में होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, करन औजला और दिशा पाटनी परफॉर्म करते दिख सकते हैं.
ग्रैंड ओपनिंग सेरमनी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर ही किया जाएगा.