8 NOV 2024
Credit: BCCI/Getty
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
पहला टी20 8 नवंबर, दूसरा टी20 10 नवंबर, तीसरा टी20 13 नवंबर और चौथा टी20 15 नवंबर को खेला जाएगा.
पहला, तीसरा और चौथा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. वहीं दूसरा टी20 शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा.
इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी नहीं होगी. बता दें कि इस टी20 सीरीज का टीवी पर प्रसारण Sports 18 नेटवर्क करेगा.
वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए फ्री में मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे.
इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स 1.0 चैनल पर इस सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.
भारत-साउथ अफ्रीका शेड्यूल 8 नवंबर-पहला टी20, डरबन (रात 8.30 बजे) 10 नवंबर-दूसरा टी20, गकेबरहा (शाम 7.30 बजे) 13 नवंबर-तीसरा टी20, सेंचुरियन (रात 8.30 बजे) 15 नवंबर-चौथा टी20, जोहानिसबर्ग (रात 8.30 बजे)