23 May 2023
Credit: Getty, IPL, BCCI, PTI, Star Sports
विराट कोहली के टी20 में स्ट्राइक रेट को लेकर हाल में सवाल उठे, इस पर उनका पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद कैफ ने समर्थन किया है.
दरअसल, कोहली ने 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 का था. इस कारण उनकी आलोचना हुई थी.
हालांकि, फिर कोहली ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 28 अप्रैल को हुए मैच में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए.
इसी स्ट्राइक रेट पर मोहम्मद कैफ ने Star Sports पर कहा- लोग उनके स्ट्राइक रेट के पीछे पड़े हुए हैं. बतौर ओपनर 7 ओवर और 15 ओवर के बीच में बल्लेबाज स्लो हो ही जाते हैं, यह जगजाहिर बात है.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- लोग सोचते हैं कि कोहली भगवान है. लेकिन इंसान है तो वो इंसान की तरह ही खेलेगा ना... मुझे लगाता है उनमें इतनी कमी नहीं निकालनी चाहिए.
सिद्धू ने कहा- उसमें कोई कमी नहीं है, वह 16 कलाओं में संपन्न है. कोहली दबदबा भी बनाकर रखते हैं, वह अपना विकेट भी महफूज करके रखते हैं.
विराट के समर्थन में सिद्धू ने आगे कहा- एक अनार है, 100 बीमार है. क्या-क्या करे कोहली? कोहली को क्या अब बांस पर चढ़ाओगे.
वैसे विराट कोहली इस आईपीएल में 10 मैचों में कुल 500 रन बना चुके हैं. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 147.49 का और एवरेज 71.43 का है.
कोहली का इंटरनेशनल करियर 113 टेस्ट, 8848 रन, 49.15 एवरेज, 55.56 SR 292 वनडे, 13848 रन, 58.67 एवरेज, 93.58 SR 117टी 20, 4037 रन, 51.75 एवरेज, 138.15 SR 247 आईपीएल, 7763 रन, 38.43 एवरेज, 131.02 SR
देखें वीडियो
Credit: Star Sports