धोनी ने इस ख‍िलाड़ी से ऐसा क्या कहा? सुनते ही जड़े 35 छक्के! और...

धोनी ने इस ख‍िलाड़ी से ऐसा क्या कहा? सुनते ही जड़े 35 छक्के! और...

Aajtak.in

23 June  2023

Getty, IPL and Social Media

सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के श‍िवम दुबे को फैन्स 'धोनी का खली' भी कहते हैं.

श‍िवम दुबे आईपीएल 2023 में एकदम अलग रंग में नजर आए थे.

दुबे ने आईपीएल के 16 मैचों में 38 के एवरेज और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बटोरे थे.

श‍िवम दुबे ने अपने शानदार प्रदर्शन के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ बताया.

दुबे ने कहा, 'मुझे तब बहुत अच्छा लगा, जब माही भाई ने कहा कि तुम अपने दम पर टीम को मैच जिता सकते हो.'

चेन्नई के स्टार बल्लेबाज दुबे ने ये बातें गुरुवार को Parimatch Sports का ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद कहीं.

चेन्नई के लिए स‍िक्सर किंग दुबे ने आईपीएल 2023 में 35 छक्के मारे.

IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के (36) RCB के न‍ियम‍ित कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मारे थे.

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 मई को गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ जीता था.

यह चेन्नई का पांचवां आईपीएल ख‍िताब था.

इस तरह चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के पांच बार आईपीएल ख‍िताब जीतने की बराबरी कर ली थी.