Aajtak.in/Sports
शुभमन गिल वेस्टइंडीज के दौरे पर बिल्कुल भी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
वेस्टइंडीज का जिस तरह का बॉलिंग अटैक है, गिल से उम्मीद थी कि वह गेंदबाजों को धोकर रख देंगे.
विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट में गिल के बल्ले से महज 55 रन (इनमें एक 29 नॉट आउट शामिल) बने, उम्मीद थी कि वो वनडे में वापसी करेंगे.
27 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में भी वो 7 रन बनाकर आउट हो गए.
29 जुलाई और 1 अगस्त को होने वाले वनडे मैचों में गिल अब भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.
वैसे गिल अब तक खेले गए 25 वनडे मैचों में 62.76 के एवरेज से 1318 रन बना चुके हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 10 और 29 (नॉट आउट) रन बनाए थे.
रोसीयू में पहले टेस्ट में वह महज 6 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं WTC फाइनल में भी गिल केवल 13 और 18 रन बना पाए थे.
शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में भी खूब गरजा था, उन्होंने 17 मैचों में 59.33 के एवरेज से 890 रन बनाए थे. वह ऑरेन्ज कैप होल्डर थे.
गिल ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं.
6 टी20 में गिल ने 40.40 के एवरेज और 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं.