6 MAR 2024
Credit: IPL, JIO
महेंद्र सिंह धोनी का IPL को लेकर एक विज्ञापन चर्चा में है, जिसमें वो बुजुर्ग लुक में नजर आ रहे हैं.
धोनी का यह विज्ञापन IPL को लेकर है, इसमें उन्होंने बुजुर्ग और युवा दोनों ही लोगों का रोल किया है.
बुजुर्ग धोनी के रोल में (दादाजी), यंग धोनी पोते से कहते हैं कि उनके सीने में दर्द हो रहा है, इसके बाद अगले सीन में दोनों ही एम्बुलेंस में जाते हैं.
इस दौरान दोनों ही लोग लगातार आईपीएल का मैच देखते हुए नजर आते हैं, धोनी का बुजुर्ग लुक फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी धोनी का एक वीडियो शेयर किया, इसमें उनकी धांसू एंट्री नजर आ रही है.
एमएस धोनी जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद सीधे चेन्नई पहुंचे.
धोनी की CSK में आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी.