ind u19

बारिश से धुला भारत-AUS फाइनल... तो कौन बनेगा U19 चैम्पियन?

AT SVG latest 1

10 FEB 2024

Credit: Getty/ICC/BCCI

ind u19 players1

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में भारतीय टीम 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है.

aus u19 team

बेनोनी के विलोमूर पार्क में होने वाले इस फाइनल मैच में बारिश का पूर्वानुमान है. accuweather.com के मुताबिक मैच के दिन बारिश की संभावना 68 प्रतिशत है.

benoni

ऐसे में क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि फाइनल मैच धुलता है तो चैम्पियन कौन बनेगा...

ind u19 player

यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच रविवार (11 फरवरी) को बारिश के कारण पूरी तरह धुल जाता है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं.

ind u191

दरअसल आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे (सोमवार, 12 फरवरी) रखा है.

ind u19 players

यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मुकाबला धुल जाता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

sachin uday

आईसीसी के नियमानुसार अंडर-19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों का नतीजा निकालने के लिए मिनिमम 25-25 ओवरों का खेल होना जरूरी है.

ind vs ban 1

यदि फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर होगा. यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती. 

ind u 19 team

भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री ली है. टीम इंडिया पांच, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन बार ये खिताब जीत चुकी है.