युवराज की सौतेली बहन का है इस खेल में जलवा, देखें PHOTOS 

11 SEP 2024 

Credit: Social Media

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हाल में अपने बयानों के लिए चर्चा में आए. 

योगराज ने अपने बयानों में महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व क्रिकेटर कप‍िल देव की जमकर आलोचना की थी. 

युवराज सिंह के पिता योगराज ने शबनम सिंह को तलाक देकर पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल से शादी की थी. 

युवराज के भाई का नाम जोरावर सिंह हैं. वहीं उनके सौतेले भाई बहन भी हैं. 

युवराज सिंह की सौतेली बहन का नाम अमरजोत कौर है. वह सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्ट‍िव रहती हैं. 

सिक्सर किंग युवराज सिंह के सौतेले भाई का नाम विक्टर योगराज सिंह है. 

अमरजोत कौर योगराज और नीना की बेटी हैं. ऐसे में अमरजोत रिश्ते में युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं. 

युवराज सिंह और अमरजोत कौर अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. 

अमरजोत कौर एक टेनिस खिलाड़ी हैं, वह कई फोटोज टेन‍िस खेलते हुए अक्सर शेयर करती हैं. 

योगराज सिंह ने एक बार इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहा था कि वह टेनिस खेलती हैं और इसी को प्रोफेशन भी बनाना चाहती हैं. बता दें युवराज सिंह को भी बचपन में टेनिस खेलने का शौक था.