इस क्रिकेटर ने की ऐसी 'कंजूसी' भरी बॉलिंग, टूटते-टूटते बचा भारतीय रिकॉर्ड

2 DEC 2024

Credit: Getty/CWI

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला किंग्सटन के सबीना पार्क में जारी है.

इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 164 रनों पर ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने धांसू प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए.

सील्स ने 15.5 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 5 रन दिए और 10 मेडन ओवर फेंके. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा: 15.5-10-5-4

इस दौरान सील्स की इकोनॉमी रेट 0.31 रही. देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में 46 सालों में ये सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल रहा.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरी सबसे 'कंजूसी' भरी गेंदबाजी (मिनिमम 90 गेंद) रही. बता दें कि इस मामले में भारत के बापू नादकर्णी टॉप पर हैं. 

नादकर्णी ने साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 5 रन दिए थे. तब नादकर्णी ने 27 मेडन ओवर फेंके थे. उनकी इकोनॉमी रेट 0.15 रही थी.

टेस्ट में सबसे किफायती गेंदबाजी (मिनिमम 90 गेंद) 0.15 बापू नाडकर्णी (भारत), 1964 0.31 जेडन सील्स (वेस्टइंडीज), 2024 0.40 जिम बर्क (ऑस्ट्रेलिया), 1958 0.42 डेविड एलन (इंगलैंड), 1966 0.42 उमेश यादव (भारत), 2015

23 साल के जेडन सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 17 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. इस दौरान दाएं हाथ के गेंदबाज सील्स ने टेस्ट में 71 और ओडीआई में 8 विकेट लिए.