VIDEO: इस क्रिकेटर ने खोया आपा, हेलमेट को बल्ले से भेजा बाउंड्री पार

26 Aug 2024

Credit: Getty/AFP/Social Media/AP

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट काफी सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.

ब्रेथवेट ने अगस्त 2109 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. हालांकि वह दुनियाभर की टी20 लीगों में खेल रहे हैं.

कार्लोस को आपने शायद ही कभी गुस्सा करते देखा होगा. मगर कैरेबियन मैक्स 60 टूर्नामेंट के दौरान कार्लोस का नया अवतार देखने को मिला.

कार्लोस अंपयार के खराब निर्णय से इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने बल्ले से हेलमेट को ही बाउंड्री के बाहर भेज दिया.

डगआउट में पहुंचने के बाद ब्रेथवेट ने अपना बल्ला भी जमीन पर पटक दिया. यह वाकया न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और ग्रैंड केमैन जगुआर  के बीच हुए मैच के दौरान हुआ. 

मैच में कार्लोस को जोशुआ लिटिल की गेंद पर अंपायर ने कैच आउट करार दिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद उनके कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी.

ब्रेथवेट Max60 कैरेबियन लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे. मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन बनाए. फिर केमैन जगुआर की टीम पांच विकेट पर 96 रन ही बना सकी और उसे 8 रनों से हार मिली.

कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी.