'तुम्हें प्रपोज करूंगा...', WCL के मालिक ने एंकर से कही दिल की बात, VIDEO

23 May 2024

Credit: instagram/@karishmakotak26

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच खेला गया.

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

2 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले साउथ अफ्रीका चैम्पियंस ने 9 विकेट से जीत हासिल की.

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

साउथ अफ्रीका चैम्पिंयस को जीत के लिए 196 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों पर 120* रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल रहे.

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

देखें वीडियो

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

डिविलियर्स ने इस टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अलावा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.

Credit: instagram/@worldchampionshipoflegends

इस मुकाबले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें WCL के मालिक हर्षित तोमर महिला एंकर को प्रपोज करने की बात कह रहे हैं.

Credit: Screengrab/@Fancode

एंकर करिश्मा कोटक WCL के ऑनर हर्षित से पूछती हैं, 'आज आप कैसे जश्न मनाएंगे.' इस पर हर्षित ने कहा, 'शायद यह सब खत्म होने के बाद मैं तुम्हें प्रपोज करुंगा.'

Credit:instagram/@karishmakotak26

करिश्मा यह सुनकर हैरान रह गईं और 'ओ माय गॉड' कहा. करिश्मा ने इसके तुरंत बाद खुद को संभाला और एंकरिंग की जिम्मेदारी निभाई. 

Credit: Screengrab/@Fancode

देखें वीडियो

Credit: X/@Fancode