20 April 2023
By: Aajtak Sports
'केएल राहुल की बैटिंग देखना बोरिंग है', लाइव मैच में इस दिग्गज ने कही ये बड़ी बात!
Getty and IPL
IPL 2023 में बुधवार को रोमाचंक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 रनों से जीत दर्ज की.
Getty and IPL
155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 144 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.
Getty and IPL
एक समय राजस्थान टीम पूरी तरह मैच जीतती नजर आ रही थी, मगर जिस तरह मैच पलटा, फैन्स भी हैरान हैं
Getty and IPL
केएल राहुल ने इस मैच में 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्हें धीमी पारी के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है.
Getty and IPL
सोशल मीडिया पर फैन्स ने दावा किया कि लाइव कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने राहुल की पारी को बोरिंग कहा.
Getty and IPL
पूर्व इंग्लिश स्टार पीटरसन ने कहा- केएल राहुल को बैटिंग करते देखना अब तक की सबसे बोरिंग चीज रही है.
Getty and IPL
पीटरसन ने यह भी बताया कि वो केएल राहुल के शॉट सेलेक्शन और खराब स्ट्राइक रेट से भी इम्प्रैस नहीं हैं
Getty and IPL
राहुल ने इस आईपीएल में अब तक 6 मैचों में 32.33 के औसत से 194 रन बनाए. स्ट्राइक रेट भी 114.79 का रहा.
ये भी देखें
दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा के बखेड़े में दिल्ली पुलिस की एंट्री, दे डाली ये चेतावनी!
OUT होने के बाद रोने लगे थे 14 साल के वैभव? बताई पूरी सच्चाई, VIDEO
IPL प्लेऑफ से पहले RCB में फेरबदल, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर की एंट्री
अंपायर से भिड़ गए कुलदीप यादव... हुई जमकर कहासुनी, VIDEO