कीवी टीम पर टूट पड़े वॉश‍िंगटन सुंदर, 7 विकेट लेकर लगाई लंका, ऐसे क‍िया 'खेला'

24 OCT 2024 

Credit: PTI, AP, JIO, BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से पुणे में शुरू हुआ. 

इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

 मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले. केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर किया गया. 

मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह टीम में आकाश दीप, शुभमन गिल और वॉश‍िंगटन सुंदर की वापसी हुई. 

मैच में वॉश‍िंगटन सुंदर ने पूरा मैच पलटकर रख‍ द‍िया. उन्होंने 7 रनों के अंदर 3 विकेट लिए. पहले रच‍िन, फ‍िर टॉम ब्लंडेल (3) और डेर‍िल म‍िचेल (18) सुंदर का श‍िकार बने. 

एक समय न्यूजीलैंड के महज 197-3 था, लेकिन इसके बाद 204 के स्कोर तक आते-आते न्यूजीलैंड का स्कोर 204-6 हो गया. 

फ‍िर 259 के स्कोर तक आते आते न्यूजीलैंड की टीम को ऑलआउट कर दिया.

रच‍िन, ब्लंडेल, म‍िचेल, के अलावा सुंदर ने वॉश‍िंगटन सुंदर ने ग्लेन फ‍िल‍िप्स, म‍िचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल को आउट किया.

वॉश‍िंगटन सुंदर ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में 5 विकेट हास‍िल किए. वहीं मैच में अश्व‍िन को 3 विकेट मिले. 

टेस्ट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965 8/76 ईएएस प्रसन्ना ऑकलैंड 1975 7/59 आर अश्विन इंदौर 2017 7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024