'मैं ही तो कप्तान था जिसने...', वीरेंद्र सहवाग का कोहली पर खुलासा

1 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty images

विराट कोहली ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं. 

कोहली को आईपीएल 2008 के ड्राफ्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चुना था. कोहली तब 12 लाख रुपये में टीम से जुड़े थे.

कोहली को 2008 के सीजन में होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने नहीं चुना था. दिल्ली की टीम के पास कोहली को बतौर लोकल प्लेयर साइन करने का मौका था.

लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रदीप सांगवान को साइन करने का फैसला किया. अब वीरेंद्र सहवाग ने इस वाकये पर से पर्दा उठाया है.

वीरेंद्र सहवाग पहले सीजन में बतौर आइकन प्लेयर दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े थे और उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी.

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'मैं ही तो कप्तान था जिसने विराट कोहली को नहीं लिया और प्रदीप सांगवान को लिया.'

सहवाग ने कहा, 'ऑक्शन टेबल पर ऐसा नहीं हुआ था. मैं वहां मौजूद था. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मेरे अलावा गौतम गंभीर, शिखर धवन, दिलशान मौजूद थे. टॉप ऑर्डर में एबी डिविलियर्स भी थे. हमारे पास कई बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास गेंदबाज नहीं थे.'

सहवाग कहते हैं, 'इसलिए हमारी सोच ये थी कि हम एक बाएं हाथ का गेंदबाज रखें. हमने सोचा कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने किया भी. यो महेश और प्रदीप सांगवान दो ऐसे यंग बॉलर थे, जिन्होंने पहले तीन सीजन में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया.'