11 MAY 2024
Credit: PTI, IPL, Getty
आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी ऊपरी क्रम पर क्यों नहीं खेल रहे, यह सवाल बना हुआ है. जबकि वो शानदार फॉर्म में हैं.
चेन्नई को अपने पिछले 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब चेन्नई का प्लेऑफ समीकरण भी गड़बड़ाता हुआ नजर आ रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 59 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 10 मई को अहमदाबाद में खेला गया.
इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी.
वहीं इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी आठवें नंबर पर खेलने आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 236.36 का रहा.
जो इस मैच के शतकवीर शुभमन गिल और साई सुदर्शन से भी शानदार रहा. साई ने मैच में 201.96 तो गिल ने 189.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
धोनी ने गुजरात के खिलाफ 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. इसमें एक चौका और 3 छक्का शामिल रहा, धोनी का स्ट्राइक रेट भी 236.36 का रहा.
धोनी के निचले क्रम पर खेलने को लेकर इस पूरे आईपीएल में कई बार सवाल उठ चुके हैं. यहां तक थाला के साथी रह चुके हरभजन सिंह और इरफान पठान भी उन पर बरस चुके हैं.
अब ताजा घटनाक्रम में वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के निचले क्रम में खेलने को लेकर अपनी राय रखी है.
सहवाग ने कहा हमें एमएस धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति को लेकर चल रही बहस को खत्म कर देना चाहिए.
सहवाग बोले- वह जानते हैं कि उनको क्या करना है, यह उनकी इच्छा है. लेकिन अगर आप मैच जीतना चाहते हैं, तो वह जिस फॉर्म में है, जिस स्ट्राइक रेट पर वे बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अन्य बल्लेबाजों को भी उसी लेवल तक पहुंचना होगा.
सहवाग ने आगे कहा मैं बहस में नहीं पड़ना चाहता, वह जहां भी बल्लेबाजी करें, सब ठीक है, उन्होंने जनता का मनोरंजन किया, चाहे वे जीतें या हारें, किसे परवाह है?