24 JAN 2025
टीम इंडिया के धांसू ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में खटपट की खबरें हैं.
Credit: Instagram
इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. वहीं आरती ने अपना इंस्टा अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.
कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि कपल 20 साल की शादी के बाद डायवोर्स लेने जा रहा है.
पर इसे लेकर सहवाग फैमिली की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, यह अभी कयास भर है.
दूसरी ओर सहवाग को उनकी पत्नी 'एक्स '(X) पर फॉलो कर रही हैं, पर सहवाग ऐसा नहीं कर रहे हैं.
सहवाग द्वारा पिछले साल दिवाली के दौरान शेयर की गई एक फोटो में उनके बड़े बेटे नजर आ रहे थे, ऐसे में दोनों के रिश्ते में तनातनी का दावा किया जा रहा है.
दावा ऐसा भी है कि वहीं कपल काफी समय से अलग रह रहा है, दोनों साथ में कई दिनों से नहीं देखे गए हैं.
अब बात आरती और वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी की हो तो इसकी शुरुआत बचपन के दिनों में हुई थी.
दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी, तब सहवाग सात साल के थे और आरती पांच साल की थीं.
दरअसल, वीरेंद्र के चचेरे भाई ने आरती की मौसी से शादी की, इसके बाद से दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होता चला गया.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे सहवाग जब 21 साल के हुए, तो उन्होंने आरती को प्रपोज किया, परिवार वाले शुरू में दूर के रिश्ते के कारण थोड़ा हिचकिचा रहे थे.
इसके बाद साल 2004 में सहवाग और आरती ने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के निवास पर आयोजित एक भव्य समारोह में विवाह बंधन में बंध गए.
कपल के पहले बेटे आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ, वहीं उनके दूसरे बेटे वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था.
20 अक्टूबर 2015 को सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की, इसमें IPL रिटायरमेंट भी शामिल था.
सहवाग ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन शामिल रहे. वहीं उनके नाम 136 विकेट भी रहे.
सहवाग का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 104 टेस्ट, 8586 रन, 40 विकेट 251 वनडे, 8273 रन, 96 विकेट 19 टी20, 394 रन, 00 विकेट 104 आईपीएल, 2728 रन, 06 विकेट