'नजफगढ़ के नवाब' सहवाग ने बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड्स, टूटना मुश्किल!

20 Oct 2024

Credit: Getty/AFP/BCCI

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग 20 अक्टूबर (रविवार) को 46 साल के हो गए. 'नजफगढ़ के नवाब' वीरेंद्र सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है. 

यह कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट को बेखौफ अंदाज में खेलना उन्होंने ही सिखाया. सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो धमाल मचाया ही. घरेलू क्रिकेट में भी वह गेंदबाजों की जमकर खबर लिया करते थे.

सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में कुछ धाकड़ रिकॉर्ड्स बनाए. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जिसका टूटना मुश्किल है.

1. वीरेंद्र सहवाग के नाम बतौर कप्तान वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. सहवाग ने दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रन बनाए थे.

2. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में महज 278 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा कर लिया था.

3. सहवाग टेस्ट में दो तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के इकलौते प्लेयर हैं. करुण नायर के नाम पर एक तिहरा शतक दर्ज है.

4. सहवाग ने बतौर सब्सटीट्यूट एक टेस्ट में चार कैच लिए थे. वो यूनुस खान (पाकिस्तान), ऋद्धिमान साहा (भारत), जैक्सन बर्ड (ऑस्ट्रेलिया), गुरशरण सिंह (भारत) और ओली पोप (इंग्लैंड) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

5. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में ब्रेबोर्न टेस्ट में एक ही दिन में नाबाद 284 रन बना दिए थे.