Virat Kohli ODI CoverITG 1739360068030

'कोहली जीरो हैं, बाबर के मुकाबले कुछ नहीं...', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन

AT SVG latest 1

02 Mar 2025

virat kohli vs nzITG 1740909906241

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार (2 मार्च) को अपने करियर का 300वां वनडे खेलने उतरे, लेकिन वो इसे यादगार नहीं बना सके.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

kohli vs nz1ITG 1740909898508

इस मैच में कोहली 11 रन बनाकर मैट हेनरी की बॉल पर कैच आउट हुए. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान का बड़ा बयान सामने आया है.

former pakistan cricketer mohsin khanITG 1740924036223

मोहसिन ने ARY न्यूज से कहा- सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं. विराट कोहली बाबर आजम के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं, कोहली जीरो हैं.

Mohsin Khan and Reena RoyITG 1740923970656

उन्होंने कहा- हम यहां ये बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है. बल्कि हम पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहे हैं और ये पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.

pakistan team in icc champions trophy 2025 CoverITG 1740478049035

मोहसिन खान ने आगे कहा- कोई प्लानिंग नहीं और कोई रणनीति नहीं है. टीम में कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है.

pakistan team in icc champions trophy 2025ITG 1740478050607

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. मगर यह मेजबान टीम 5 दिन में ही बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई.