04 April 2023 By: Aajtak Sports

कोहली बने कवि... 8 मुश्किल शब्दों पर लिखी ऐसी कविता, आप भी होंगे हैरान

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में विराट कोहली और उनकी टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही है.

Getty and Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 16.2 में ही 8 विकेट से करारी शिकस्त दी

Getty and Social Media

जीत के बाद 4 अप्रैल को आरसीबी ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जो IPL शुरू होने से पहले का था

Getty and Social Media

वीडियो में आरसीबी के कंटेट क्रिएटर मिस्टर नैग्स ने कोहली को एक कविता लिखने के लिए सिर्फ 8 शब्द दिए थे.

Getty and Social Media

ये शब्द फायर, बैट, पिकल, डक, ट्रिप, टाइड, 49 और मैन थे. इन पर कोहली ने शानदार कविता लिख डाली.

Getty and Social Media

किंग कोहली की ये शानदार कविता काफी वायरल हो रही है, जिसे आप भी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे

Getty and Social Media

कोहली ने यह कविता इंग्लिश में कही. जिसका अर्थ है- आप अपनी इच्छाओं को पूरा करें, अपने अंदर की आग जलाएं.

Getty and Social Media

कोहली बोले- कठिन समय में बैटिंग करें, कभी यह 263 होगा तो कभी 49, जीवन आपको मुश्किलों में डाल सकता है

Getty and Social Media

कोहली बोले- हंसे जैसे यह एक गुदगुदी हो, चाहे आपको शतक मिले या फिर डक, जीवन चलता रहता है, कहीं फंसना नहीं है.