'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', द‍िग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...

15 MAY 2024

टीम इंड‍िया के हेड कोच कोच रह चुके रवि शास्त्री ने गुरुवार को विराट कोहली के  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Reuters, ICC

दरअसल, रव‍ि शास्त्री ने कहा कि कोहली ने एक सप्ताह पहले हुई अपनी बातचीत में अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर उन्हें बता दिया था.

शास्त्री ने खुलासा किया कि इस फैसले ने उन्हें 'हैरान' कर द‍िया था, लेकिन बातचीत में कोहली के जवाबों से उन्हें अहसास हुआ कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का सही समय आ गया है. 

शास्त्री ने ने ICC र‍िव्यू में पुष्टि की, जहां वो जसप्रीत बुमराह की प्रजेंटेटर पत्नी संजना गणेशन से बात कर रहे थे. शास्त्री बोले- कोहली ने उनसे संपर्क किया था. 

शास्त्री ने संजना गणेशन से कहा- मैंने उनसे इस बारे में बात की थी, मुझे लगता है कि एक सप्ताह पहले (उनकी घोषणा से) और उनका मन बहुत क्ल‍ियर था कि उन्होंने हमें सब कुछ दिया है. 

शास्त्री ने बताया कि जब कोहली ने अपने फैसले के बारे में उनसे बात की, तो उन्होंने कोई पछतावा नहीं जताया.

मैंने उनसे व्यक्तिगत 1-2 सवाल जरूर पूछे, लेकिन कोहली ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके मन में कोई शक नहीं है, जिससे शास्त्री को भी लगा कि अब समय आ गया है. 

VIDEO 

उन्होंने कहा कि कोहली मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं करते थे, बल्कि ऐसा लगता था कि हर कैच, हर विकेट, हर फैसला उन्हें खुद ही लेना है. 

शास्त्री ने यह भी स्वीकार किया कि कोहली का फैसला उन्हें चौंकाने वाला लगा क्योंकि उन्हें लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में उनके पास अब भी 2-3 साल बाकी थे. 

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब मानसिक रूप से थकान अपने चरम पर हो, तो शरीर चाहे जितना भी फिट क्यों न हो, जवाब देने ही लगता है. 

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल साझेदारियों में से एक रही. 

कोहली और शास्त्री की जोड़ी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती, वेस्ट इंडीज में लगातार सीरीज फतह की, और श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की. शास्त्री ने इस बदलाव का श्रेय बड़े पैमाने पर कोहली को ही दिया. 

अंत में शास्त्री ने कहा- विराट ने सब कुछ हासिल किया है, अंडर-19 वर्ल्ड कप, सीनियर लेवल पर कप्तानी, व‍िश्व स्तर पर जीत – उसे किसी बात का पछतावा नहीं होगा.