30 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI,
IPL की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब तक खिताबी नहीं जीत सकी है. इस बार फिर फैन्स को टीम से उम्मीदें रहेंगी.
RCB को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट भी जारी करनी है. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. इससे पहले RCB की कप्तानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
आजतक को पता चला, विराट कोहली फिर से RCB के कप्तान बन सकते हैं. टीम मैनेजमेंट ने अब तक इस पर फैसला नहीं लिया है. न ही कोहली के कप्तान बनने की निश्चितता है.
RCB मैनेजमेंट के आला अधिकारियों के एक करीबी ने बताया- भविष्य को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया. ये ऑक्शन के बाद ही होगा.
सूत्र ने कहा- पिछले कुछ सीजन और आगामी ऑक्शन को देखते हुए अभी हमें नई टीम बनाने की जरूरत है. अभी कुछ तय नहीं है कि कौन टीम की कप्तानी करेगा.
'हां, जरूरत पड़ी तो हम विराट को ऐसा करने का कह सकते हैं, लेकिन यह सब ऑक्शन पर निर्भर करेगा कि हमें कौन से खिलाड़ी मिलते हैं. ऑक्शन के बाद ही फैसला लिया जा सकता है.'
बता दें कि कोहली ने 2013 से 2021 तक RCB की कप्तानी की थी. इस दौरान एक बार 2016 में RCB ने फाइनल खेला था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी थी.
2022 मेगा ऑक्शन से पहले कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद फाफ डुप्लेसी कप्तान बने. उन्होंने 3 सीजन में कमान संभाली, लेकिन टीम इस दौरान भी खिताब नहीं जीत सकी.