विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं और वह इस साल अबतक दो मौकों पर वनडे शतक जड़ चुके हैं.
PIC: Getty Imagesकोहली के 74 शतक हो चुके हैं, ऐसे में फैन्स के में सवाल उठ रहा है कि वह सचिन के 100 शतकों तक पहुंच पाएंगे या नहीं.
PIC: BCCIदेखा जाए तो जब सचिन तेंदुलकर 34 साल के थे, तो उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हो चुके थे.
यानी कि विराट कोहली ने 34 की उम्र में सचिन की तुलना में आठ शतक कम जड़े हैं.
सचिन ने 38 साल की उम्र तक क्रिकेट खेली, ऐसे में विराट भी चार-पांच साल अभी आराम से खेल सकते हैं.
कोहली सचिन की तरह 24 साल तक शायद ही खेलें क्योंकि तबतक उनकी उम्र 42 हो जाएगी.
पांच साल तक भी क्रिकेट खेलने के लिए कोहली को अपनी फिटनेस बनाए रखनी होगी.
कोहली यदि अपनी फॉर्म को 4-5 सालों तक बरकरार रखते हैं तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
लेकिन इसके लिए विराट कोहली को प्रति साल औसतन 6 सेंचुरी लगानी होगी.
2017 और 2018 को मिलाकर कोहली ने कुल 22 शतक लगाए थे, जिससे वह प्रेरणा ले सकते हैं.
सचिन के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं, वहीं विराट कोहली ने 46 वनडे, 27 टेस्ट और एक टी20 शतक लगाया है.