ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 39 में अपने बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर आग उगली.
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे इतिहास में दोहरा शतक (201 नॉट आउट) की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 292 रनों का लक्ष्य दिया था.
चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में 293 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
दरअसल, मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा, जिससे अफगानी टीम के सपने मिट्टी में मिल गए.
अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल लड़खड़ाते हुए गिरते नजर आए, लेकिन अपनी टीम को जिताने के लिए उन्होंने पूरी जान लगा दी.
मैक्सवेल की पारी देख किंग कोहली ने भी मैक्सवेल की जमकर तारीफ की. विराट ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- ऐसा असाधारण काम केवल तुम ही ये कर सकते थे.
वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी मैक्सवेल और अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की जमकर तारीफ की.
सचिन ने X पर लिखा- इब्राहिम जादरान की एक शानदार पारी, वो अफगानिस्तान की अच्छी सिचुएशन में लेकर आए.
मास्टर ब्लास्टर ने आगे लिखा- आखिरी के 25 ओवरों में मैक्सवेल ने खेल पलटकर रख दिया. यह मेरी जिंदगी में देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है.