कोहली ने मचाई धूम... शाहरुख-रणवीर को पछाड़ा, इस मामले में बने टॉप स्टार

18 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर ब्रांड वैल्यू के मामले में धूम मचा दी है.

कोहली भारत के मोस्ट व्यूड सेलिब्रिटी यानी भारत में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए हैं. इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा है.

कोहली ने रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया है. यह क्रोल सेलिब्रिटी ब्रांड वेल्यूशन रिपोर्ट 2023 में बताया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की ब्रांड वैल्यू में लगभग 29% की उछाल आई है, जो अब 227.9 मिलियन डॉलर ( करीब 1900 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है.

टॉप-20 सेलिब्रिटी के ब्रांड एंडोर्समेंट में भी 2022 की तुलना में 14.2% की शानदार वृद्धि हुई है. यह उछाल TV और डिजिटल विज्ञापन दोनों पर बढ़ते फोकस से है.

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ब्रांड वैल्यू 203.1 मिलियन डॉलर ( करीब 1700 करोड़ रुपये) के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वो कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं.

मगर शाहरुख खान की तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 120.7 मिलियन डॉलर (करीब 1 हजार करोड़ रुपये) है. वो कोहली से कोसों पीछे हैं.