अपने रंग में लौटेंगे विराट कोहली? रणजी मैच से पहले पुराने कोच से ले रहे ट्रेनिंग, VIDEO

26 Jan 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने पुराने रंग में लौटने के लिए विराट कोहली हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. अब वो 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते दिखेंगे.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

अपनी लय पाने के लिए कोहली ने अब अपने पुराने कोच संजय बांगड़ की मदद ली है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगड़ ने उन्हें जमकर प्रैक्टिस कराई.

इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ 2014 से 2019 के बीच कोहली के शानदार इंटरनेशनल क्रिकेटर के गवाह रहे हैं. 

कोहली अब दिल्ली टीम के लिए रणजी मैच खेलते दिखेंगे. यह मैच 30 जनवरी से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होगा.

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. 36 साल के कोहली ऑफ स्टम्प और उससे बाहर जाती गेंदों पर स्ट्रगल करते दिखे.

वीडियो...

बांगड़ के बैटिंग कोच (5 साल) रहते कोहली धांसू फॉर्म में थे. उन्होंने अपने 80 इंटरनेशनल शतकों में से ज्यादातर सेंचुरी इसी दौरान लगाई थीं.

बांगड़ के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से उन्होंने पिछले 5 साल में सिर्फ दो टेस्ट शतक बनाए हैं. कोहली ने कई बार बांगड़ की तारीफ भी की है.

भारतीय बैटिंग कोच पद छोड़ने के बाद बांगड़ IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े. तब इस टीम की कप्तानी भी कोहली के ही पास थी.