16 Mar 2025
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फिटनेस फ्रीक हैं. मगर उन्हें खाने से भी उतना ही लगाव है. छोले भटूरे उनका फेवरेट है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मगर कोहली अब ब्रॉडकास्टर्स पर उनकी फेवरेट छोले-भटूरे की दुकान दिखाने को लेकर आगबबूला हुए. उन्होंने जमकर फटकार भी लगाई.
कोहली ने कहा कि वह शो में खेल की बजाय उनके खाने, उनकी फेवरेट दुकान जैसी बातों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. वो नहीं चाहते हैं कि ऐसा किया जाए.
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा- एक ब्रॉडकास्ट शो में खेल के बारे में बात होनी चाहिए.
'ना कि इस बारे में कि मैंने कल दोपहर खाने में क्या खाया या फिर दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी थी. क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता.'
कोहली ने आगे कहा- इसके बजाय आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है.