14 May 2025
Credit: Instagram/BCCI/Getty
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई (बुधवार) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
36 साल के विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके थे. यानी कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे.
विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट पर उनकी बहन भावना ढींगरा ने भावुक पोस्ट शेयर किया है.
भावना ने एक फेमस उद्धरण (Quote) पोस्ट किया. इसका शीर्षक था, 'सीक्रेट जो सबसे ज्यादा नजरअंदाज होता है (The Secret Most Ignore).'
इसमें लिखा गया है- सीक्रेट यह है कि कोई सीक्रेट नहीं है. यह न तो कोई शॉर्टकट है और न ही कोई जबरदस्त मेहनत.
"असली बात यह है कि निरंतरता तीव्रता से बेहतर है. प्रगति पूर्णता से बेहतर है. मूल बातें दिखावटी चीजों से बेहतर हैं. बार-बार यही करते रहना."
"इसे प्रिंट करें. कहीं ऐसी जगह चिपकाएं जहां यह साफ दिखाई दे. यही असली खेल है."
भावना कोहली का पोस्ट