'कोहली को लेना चाहिए संन्यास', शोएब अख्तर के बड़बोलेपन पर सौरव गांगुली ने सुनाई खरी-खरी
By Aajtak
Credit: Reuters/ AFP/ Getty/ Instagram
शोएब अख्तर ने हाल में विराट कोहली को सलाह दी कि उन्हें ODI वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए.
शोएब अख्तर ने कहा विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए ताकि वो सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकें.
अब इस पूरे मसले पर सौरव गांगुली ने बयान दिया है. दादा ने कहा विराट कोहली जो भी चाहें उस फॉर्मेट का क्रिकेट खेल सकते हैं.
दरअसल, शोएब ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें (कोहली को) इस वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवरों के अधिक मैच खेलने चाहिए''.
अख्तर ने कहा, " अगर आप उन्हें टी20 में देखते हैं, तो यह उनसे बहुत सारी चीजें कुछ छीन लेगा. मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम छह साल और खेलना चाहिए."
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि अगर कोहली ऐसा करते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को सकते हैं. कोहली के अंदर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत है.
कोहली ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 25,500 से अधिक रन बनाए हैं. वो सर्वाधिक शतक (76) बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
वहीं गांगुली ने कहा वो भारत को प्रबल दावेदार मानते हैं. उन्हें यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ट्रॉफी जीतने वाली उनकी शीर्ष पांच टीमों में से हैं.