'कोहली संन्यास से वापस आएं', BCCI का भी आया र‍िएक्शन-हमें कमी खलती है, लेकिन...

16 JUL 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी मदन लाल का लॉर्ड्स में मिली हार के बाद र‍िएक्शन चर्चा में है.

Credit: AP

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के एक दिन बाद ही उन्होंने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का आग्रह किया. 

Credit: PTI

कोहली ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 

Credit: AP

मदन लाल ने क्रिकेटप्रेडिक्टा से कहा- कोहली का भारतीय क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ था, मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. 

Credit: AP

वापसी में कोई बुराई नहीं है, अगर इस सीरीज में नहीं, तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए. मेरे हिसाब से, उन्हें संन्यास वापस ले लेना चाहिए. 

Credit: AP

मदनलाल ने कहा- वह आसानी से 1-2 साल खेल सकते हैं, बात यह है कि आप अपना अनुभव युवाओं को दें. आपने अभी-अभी इसे छोड़ा है, अभी देर नहीं हुई है, प्लीज वापस आ जाओ. 

Credit: AP

रोहित और कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद अब एक बार फिर BCCI का भी र‍िएक्शन आया है. 

Credit: AP

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा- हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं. 

Credit: ANI

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था.

Credit: ANI

बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते, हम उन्हें हमेशा महान बल्लेबाज मानते रहेंगे.

Credit: ANI

VIDEO

Credit: ANI