'उनके ऋणी रहेंगे...', भारत-PAK टेंशन के बीच कोहली का भावुक पोस्ट

9 May 2025

Credit: Instagram/PTI/BCCI

भारतीय सेना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक इरादों को सफतापूर्वक ध्वस्त कर रही है.

पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर अटैक करने की कोशिश की, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया. 

फिर भारत की तीनों सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है.

अब भारत-PAK टेंशन के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस कठिन समय में देश की रक्षा कर रहे सशस्त्र बलों के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.'

कोहली ने आगे लिखा, 'हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के लिए हमेशा आभारी हैं. जय हिंद.'

कोहली का पोस्ट